Sunday, December 31, 2017

अलविदा 2017 ! Welcome 2018


*अलविदा 2017*



     मित्रों आने वाले साल को आप कैसे जीते हैं ये 100% आप पर निर्भर करता है ! मैं मानता हूँ कि आने वाले एक साल का एक -एक दिन life के एक -एक पन्ने की तरह है और 1st January 2018 को एक ऐसी बुक open होने वाली है जिसमें 365 pages हैं ! पर ख़ास बात यह है कि इस बुक के writer आप सभी हो और इस book के सभी पन्ने कोरे हैं !
    मित्रों life के हर दिन हर पन्ने को ख़ुशी , जोश, उत्साह, उमंग और सफलता से भर दो ! एक बात मैं आप सबसे साझा करना चाहूंगा कि goal और desire में फर्क होता है ! 85% लोगों के पास goal होता हीं नहीं , उनके पास सिर्फ desire होता है ! जैसे की मेरे पास बड़ा सा घर ! एक सुन्दर सी Car हो ये मात्र सोचना desire है न की goal. कहने का मतलब सिर्फ इतना है कि सफल लोग goal oriented होते हैं ! आप भी अपना goal set करें और उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत करें !


   वर्ष 2017 में आप सभी साथियो ने दिल से प्यार व योगदान दिया। जिसके लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। इस बीते हुए साल में संघर्ष के दौरान मेरे द्वारा भी मेरे कर्म व वाणी से यदि आपके दिल को कष्ट पहुँचा हो तो उसके लिए क्षमा चाहता हूँ।
उम्मीद करता हूँ कि आने वाला नव वर्ष 2018  आप सभी के लिए ढेर सारी खुशिया लेकर आये ।
धन्यवाद !
आपका
*प्रकाश  *
♥♥ कल आपको बधाई देने वालों की कतार लगी होगी /
हो सकता है उस भीड़ में हमारी शुभकामनाये आप न पढ़ पाये इसलिए आज हमारी तरफ़ से आपको व आपके परिवार को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌷🌷

💐💐happy new year 2018 💐💐

             आपका: प्रकाश

No comments:

Post a Comment